Dhanbad News : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कसियाटांड में विनायक कोल ट्रेडिंग कंपनी कोल डिपो में ग्रामीणों द्वारा तोडफोड, लूटपाट व कोयला लदे ट्रक को जलाने के मामले में कंपनी के संचालक जोड़ाफाटक-धनसार निवासी संजय सिंह के आवेदन में नौ नामजद व अज्ञात 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आवेदन में संजय सिंह ने कहा है कि कसियाटांड़ में वैध लाइसेंस लेकर कोल डिपो का संचालन करते है. 10 अप्रैल को शिवपूजन गोप, भीम महतो, महतो गोप, रंगलाल महतो, दिगंबर महतो, मंटू गोप, प्रकाश महतो, राहुल महतो, चंदन गोप (सभी कसियाटांड़ निवासी) ने अज्ञात 50 लोगों के साथ लाठी, डंडे से लैस होकर कोल डिपो का ताला तोड़कर घुस गये. डिपो में रखे सामानों को तोड़ दिया. वहीं ट्रक व जेसीबी का शीशा तोड़ दिया. फिर डिपो में रखे लैपटॉप व 2.5 लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद देर रात कोयला लदे ट्रक (बीआर 02जीए 9983) में आग लगा दी. घटना में 30 लाख का ट्रक जल गया है. वहीं डिपो में 30 लाख 56 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पुलिस जले ट्रक में लोड कोयले को दूसरी गाड़ी से थाना ला रही है. वहीं जांच के लिए पुलिस ने डिपो संचालक से थाना में कागजात जमा करने को कहा है.
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करायी ऑनलाइन शिकायत
इसी मामले में दूसरे पक्ष शिवपूजन गोप ने भी श्रीकृष्णा सिंह व संजय सिंह के खिलाफ बरवाअड्डा थाना में ऑनलाइन शिकायत की है. आवेदन में शिवपूजन गोप ने कहा है कि वन भूमि की 55 एकड़ से अधिक भूमि पर श्रीकृष्णा सिंह ने कब्जा कर लिया है और पेड़ काट डाले हैं. इस मामले में हाईकोर्ट में केस भी चल रहा है. मामले की शिकायत पूर्व में जिले के अधिकारियों व वन विभाग से की जा चुकी है. इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. डिपो के कागजात की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है