11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: निरसा खटाल के मंटू यादव ने तीन अपराधियों के साथ मिल कर लूटी थी बस की चेचिस

Dhanbad News: घटना में प्रयुक्त बाइक जंगल से जब्त, बंगाल के दो अपराधी शामिल.

Dhanbad News: निरसा बाजार में बुधवार को नयी बस की चेचिस लूट मामले में निरसा पुलिस ने गिरफ्तार निरसा खटाल निवासी मंटू यादव को पूछताछ के बाद गुरुवार को धनबाद जेल भेज दिया. मंटू यादव अपने तीन साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था. इसमें पानागढ़ के दो अपराधी शामिल हैं. इस संबंध में हजारीबाग के विजय बस एजेंसी के राज कुमार वर्मा की शिकायत पर निरसा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जानकारी गुरुवार को निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मैथन स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी. छापेमारी में निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, पुलिस अधिकारी प्रवीण सिंह चौधरी, अजय कुमार शामिल थे. ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के पानागढ़ स्थित शोरूम से नयी बस की चेचिस लेकर हजारीबाग जा रहे चालक को बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने निरसा में ओवरटेक कर रोका और अपने फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताते हुए चालक के साथ मारपीट करते चेचिस लूट कर फरार हो गये थे.

अपराधियों ने अंगुलकाटा जंगल में छिपा दी थी बस की चेचिस

एसडीपीओ ने बताया कि मामले में निरसा खटाल निवासी मंटू यादव व श्यामपुर के बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, जिसमें मंटू यादव ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. उसने बताया कि बस की चेचिस (नंबर यूपी 32 एटीसी 2188) को लूटने के बाद बेनागड़िया के समीप अंगुलकाटा जंगल के पास छिपा दिया था. उसमें फर्जी नंबर प्लेट जेएच 10 बीएक्स 0737 लगा दिया गया था. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक को चापापुर जंगल से बरामद कर ली है.

कोच बना कर बस को चलाने की थी योजना

कांड के सरगना मंटू यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि लूटी गयी बस की चेचिस का कोच बना कर पेपर मैनेज कर चलाने की योजना थी. मंटू यादव की पहले एक बस थी, जो बरवाअड्डा थाना में जब्त है. 2013 मॉडल की उक्त बस को फर्जी तरीके से 2019 मॉडल बनाकर स्कूल में चलायी जा रही थी.

इधर, शासनबड़िया मोड़ से दो अपराधी गिरफ्तार

निरसा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण सिंह चौधरी ने 24 मार्च की रात गश्ती के दौरान शासनबड़िया मोड़ में घर का ताला तोड़ कर दो अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में हीड़बांध निवासी अनवर अंसारी व ईस्ट इंडिया कंचनडीह निवासी हुसैन अंसारी शामिल है. पुलिस ने उनलोगों के पास ताला काटने का औजार, हेक्सा ब्लेड, सबल, कटर मशीन आदि जब्त किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरुवार को धनबाद जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel