13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : मुखिया पति को गोली मारने के मामले में तीन नामजद व दो अज्ञात पर केस

Dhanbad News : मुखिया पति को गोली मारने के मामले में तीन नामजद व दो अज्ञात पर केस

Dhanbad News : मांदरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति शंकर बेलदार को अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल करने के मामले में बाघमारा पुलिस ने शंकर बेलदार के फर्द बयान पर थाना क्षेत्र के तेलोटांड निवासी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ बिशु (35 वर्ष) , मधुबन थाना क्षेत्र के बेनीडीह फुलारीटांड़ निवासी अभय पासवान उर्फ बंगाली ( 27 वर्ष) बरोरा थाना क्षेत्र के अपर मांदरा निवासी विमल पासवान ( 27 वर्ष ) सहित अन्य दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकिया है. पुलिस नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फर्द बयान में शंकर ने कहा है कि सोमवार को सुबह बेनीडीह फाटक के पास मुखिया प्रतिनिधि होने के नाते स्ट्रीट लाइट पोल गड़वाया था. जिसे बिशु चक्रवर्ती ने उखाड़ दिया. इसी बात को लेकर उनसे झगड़ा हुआ था. बिशु ने जान से मार देने की धमकी दी थी. इधर, घटना के चार घंटे के बाद ही बाघमारा एवं बरोरा थाना की संयुक्त पुलिस ने मांदरा, खोखीबीघा, जयरामडीह एवं आशाकोठी में छापेमारी कर छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. उसमें पांच लोगों को पूछताछ के लिए बाघमारा थाना में रखा गया है. एक संदिग्ध को बरोरा थाना पुलिस अपने स्तर से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शंकर के बरोरा क्षेत्र जीएम कार्यालय के अंदर गिरे ब्लड को जांच के लिए सैंपल लिया. इस संबंध में बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि शंकर का इलाज धनबाद एसजेएएस अस्पताल में चल रहा है. शरीर में लगी गोली को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया है. उनकी हालत अभी ठीक है. मामले में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

नामजद बिशु चक्रवर्ती पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

आरोपी बिशु चक्रवर्ती बाघमारा थाना में तीन संगीन धाराओं का मुख्य अभियुक्त है. उसके विरुद्ध बाघमारा थाना कांड संख्या- 33/18, 36/18, 8/22 दर्ज हैं. ब्लॉक दो ओसीपी में अधिकारियों पर दिनदहाड़े गोली चलाने के मामले में बाघमारा पुलिस बिशु चक्रवर्ती जेल भी गया था. इसके अलावा चर्चित बेनीडीह साइडिंग गोली कांड घटना में भी बाघमारा पुलिस ने बिशु को जेल भेजा था. एक केस में वह फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel