धनबाद.
बस्ताकोला नालंदा उद्योग निवासी रणजीत कुमार साव ने अंबे हाइटेक रियल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सह बिल्डर विश्वरंजन तिवारी, सुचित्रा तिवारी एवं बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक मोड़ शाखा के तत्कालीन मैनेजर एवं अन्य कर्मियों के खिलाफ फ्लैट देने के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत धनसार थाना में दर्ज करायी है.विराेध के बाद भी करा दिया लोन, फ्लैट भी नहीं दिया
रणजीत कुमार साव ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि 2019 में जोड़ाफाटक रोड स्थित अंबे टावर ब्लाॅक ए के चौथे तल्ले पर स्थित 404 नंबर फ्लैट खरीदने के लिए 39 लाख में सौदा तय हुआ था. फ्लैट को खरीदने के लिए उन्होंने आठ लाख रुपये एडवांस दिये थे. इसके बाद बिल्डर विश्वरंजन तिवारी और सुचित्रा ने बैंक ऑफ बड़ौदा से लगभग 31 लाख 55 हजार रुपये का लोन करवा दिया. यह राशि भी बिल्डर को मिल गयी. यह फ्लैट उन्हें अप्रैल 2020 में ही मिलना था, लेकिन आज तक फ्लैट बना ही नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों बिल्डर, तत्कालीन बैंक मैनेजर रजनीश अरोरा और अन्य बैंक कर्मचारियों ने मिलीभगत कर झूठी रिपोर्ट बना उनके बैंक लोन की प्रक्रिया पूरी की, जबकि उन्होंने लोन पास कराने का विरोध किया था. बिल्डर ने बैंक के तत्कालीन मैनेजर व अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर उनके साथ ठगी की है. धनसार पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है