Dhanbad News: मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने यशोमति श्रीविद्या निकेतन झरिया में कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए रविवार को निःशुल्क कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया. कार्यक्रम में किरोड़ी मल कॉलेज दिल्ली से आये सहायक प्राध्यापक दीपक मिश्रा ने ‘कॉमर्स में कैरियर के विकल्प’ विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कॉमर्स में उपलब्ध विभिन्न कोर्स जैसे बीकॉम, बीबीए, सीए, सीएस, सीएमए, एमबीए आदि के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा व रोजगार की दिशा में कई सुझाव दिये.
युवाओं का भविष्य निर्माण के लिए मायुमं प्रतिबद्ध
मुख्य अतिथि यशोमति के संयुक्त सचिव विनोद शर्मा ने कहा कि काउंसेलिंग से विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बढ़ता है. इससे विद्यार्थी बड़े सपने देखने और उसे साकार करने की हिम्मत जुटा पाते हैं. मायुमं के शाखा अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि मायुमं सदैव समाजहित और युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. मंच की ओर से प्रो दीपक मिश्रा को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मायुमं के शाखा अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रमेश बंसल, राजीव सनवंतिया, विवेक लिल्हा, कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा, महिला महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

