धनबाद.
झारखंड सरकार ने कार्डधारकों को तीन माह का राशन एक माह में उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इसकी तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. इसके मुताबिक एक से 15 जून तक सभी कार्डधारकों को तीन माह का राशन मिलेगा. गौरतलब हो कि राज्य सरकार के आदेश पर आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण से संबंधित आदेश जारी कर दिया है. सूचना के मुताबिक जन वितरण प्रणाली की दुकानों में मई माह के राशन का वितरण जारी है, जबकि जून, जुलाई व अगस्त माह का राशन सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को जून माह में वितरित करना है. आपूर्ति विभाग ने 31 मई तक जन वितरण प्रणाली दुकानदारों तक जून व जुलाई माह का राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सभी पीडीएस डीलरों को आपूर्ति विभाग से राशन का उठाव करने और 16 से 30 जून तक अगस्त माह का राशन बांटने का निर्देश दिया गया है.एक से 15 जून तक राशन उठाव का निर्देश
आपूर्ति विभाग की ओर से जिले के सभी दुकानदारों को एक से 15 जून तक राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. साथ ही सभी दुकानदारों को एक से 15 जून तक अगस्त माह का राशन उठाव करने का निर्देश दिया गया है. जून माह में ही कार्डधारकों को हर हाल में तीन माह का राशन वितरित करने का निर्देश दिया गया है.
जुलाई माह का उठाव जल्द होगा शुरू : डीएसओ
जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों में मई माह का राशन वितरण जारी है. जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को एकमुश्त वितरित करना है. आपूर्ति विभाग ने 31 मई तक जन वितरण प्रणाली दुकानदारों तक जून और जुलाई माह का राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसे हर हाल में पूरा करना है. जून के राशन का उठाव एक दो-दिनों में पूरा हो जायेगा. जबकि जुलाई माह के राशन का उठाव जल्द शुरू होगा. सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को विभाग से राशन का उठाव करने का निर्देश दिया गया है. सभी दुकानदारों को 16 से 30 जून तक अगस्त माह के राशन का वितरित करने का भी निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है