Dhanbad News : झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर माइंस रेस्क्यू स्टेशन के समीप सोमवार की देर रात एक तेज रफ़्तार कार जेएच 10 सीटी 0028 बेकाबू होकर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक फर्नीचर की दुकान में जा घुसी. इस दौरान सड़क के किनारे चल रहे एक राहगीर कार की चपेट में आ गया, जिससे वह से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद कार में सवार युवक जैसे-तैसे कार छोड़ कर फरार हो गये. अज्ञात राहगीरों को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची झरिया पुलिस कार को जब्त कर बस्ताकोला टीओपी ले गयी. कार धनबाद से झरिया की ओर जा रही थी. पुलिस का कहना है कि कार चालक एवं घटना में घायल व्यक्ति की तलाश की जा रही है. अभी तक थाना में किसी ने शिकायत नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

