Dhanbad News: झरिया-केंदुआ मार्ग पर हुई घटना, एयरबैग खुलने से बची युवकों की जान Dhanbad News: झरिया-केंदुआ मार्ग पर बुधवार तड़के शिमला बहाल स्थित पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक तेज रफ्तार कार नीचे गिर गयी. घटना कार में सवार तीन युवकों बृजेश यादव (23), मुकेश कुमार (21) व सुमित कुमार (21) घायल हो गये. हालांकि कार में एयरबैग खुलने से तीनों की जान बच गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही बोर्रागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद झरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि दो युवक अपने एक साथी को कतरास मोड़ से तेतुलमारी छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. तीनों युवक झरिया कतरास मोड़ के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

