Dhanbad News: झरिया अंचल के रैयतों की जमीन से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए प्रशासन ने तीन से 21 नवंबर तक शिविर लगाने का निर्देश जारी किया है. इसके तहत बीसीसीएल, टाटा, सेल और रैयतों के बीच नियोजन और मुआवजे को लेकर चल रहे विवादों का समाधान किया जायेगा. विभिन्न पंचायत भवनों, विद्यालयों और क्लबों में तिथि वार शिविर लगाये जायेंगे. सभी राजस्व उप निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें और निर्धारित तिथि पर समय से उपस्थित रहें. साथ ही, प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर रोजाना रिपोर्ट करें.
इन स्थानों पर लगेंगे शिविर :
तीन से 21 नवंबर तक क्रमशः बस्ताकोला, नुनुडीह, परघाबाद, गोलकडीह, गौरखूंटी, तिसरा, मोहलबनी, भुलनबरारी, लोदना, जयरामपुर और बागडिगी में शिविर लगेगा. शिविर पूर्वाह्न 11 से शाम पांच बजे तक चलेगा. शिविर में रैयतों की शिकायतें सुनी जायेंगी और स्थानीय स्तर पर ही न्यायसंगत समाधान निकाला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

