19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: एटीएम मशीन में फंसा कार्ड, हेल्पलाइन पर कॉल किया, तो साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ा लिये 38000

Dhanbad News: साइबर अपराधी पिछले कई माह से सरायढेला थाना क्षेत्र के विभिन्न एटीएम मशीन के आसपास फर्जी हेल्प लाइन नंबर देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. पिछले एक माह के अंदर कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. ऐसे चार पीड़ितों के नाम ज्ञात हैं. इसी तरह का एक मामला सोमवार को सामने आया.

कुसुम बिहार फेज वन में रहने वाले बुजुर्ग श्यामाकांत श्रीवास्तव के खाते से साइबर अपराधियों ने 38100 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इसके बाद उन्होंने थाना में शिकायत की. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

एटीएम मशीन के बगल में लिखे फर्जी हेल्पलाइन नंबर पर काल करके दे दी थी सारी जानकारी

श्यामाकांत श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की पूर्वाह्न वह एटीएम मशीन से रुपया निकालने गये और इस दौरान उन्होंने सात हजार रुपये की निकासी की, लेकिन जब अपना एटीएम निकालना चाहा, तो वह नहीं निकला. इसके बाद उन्हें मशीन के बगल में एक नंबर दिखा, इसे पेल्पलाइन नंबर समझकर उन्होंने कॉल किया, दूसरी तरफ से बात करने वाले ने उनकी पूरी जानकारी ले ली और बताया कि मेरा टेकनिशियन बिग बाजार के पास होगा आप वहां चले जाइये वह आकर निकाल देगा, जब वे वहां गये तो कोई नहीं मिला, जब वापस आये तो देखा की उनका एटीएम कार्ड नहीं है. सोमवार को जब वे किसी को ऑनलाइन पेमेंट कर रहे थे तो पर्याप्त बायलंस नहीं होने की सूचना मिली. इसके बाद जब बैंक जाकर चेक करवाया, तो पता चला कि साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 38100 रुपये की निकासी कर ली है.

एटीएम के अंदर पुलिस ने चिपकाया स्टीकर

सरायढेला थाना की पुलिस ने लोगों में जागरूकता के लिए सभी एटीएम मशीन में स्टीकर चिपकाया है. स्टीकर पर लिखा है कि यदि एटीएम कार्ड फंसने पर अविलंब संपर्क करें, साथ ही जब तक आपका एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक एटीएम से बाहर न निकले. वहीं पुलिस ने पांच नंबर भी जारी किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel