Dhanbad News: खरखरी ओपी क्षेत्र की बंद पड़ी मधुबन कोलियरी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप स्विच रूम में मंगलवार की देर रात दर्जन भर नकाबपोश अपराधियों के एक दल ने धावा बोलकर तीन कर्मियों को बंधक बनाया और लूटपाट की. अपराधियों ने हथियार के बल पर स्विच मैन दशरथ महतो व नाइट गार्ड प्रभु मुंडा, मंटू महतो को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद केबल काटने लगे. केबल काटकर ट्रांसफॉर्मर को अपना निशाना बनाना चाह रहे थे, इसी बीच बंधक बने एक कर्मी ने किसी तरह मोबाइल से घटना की सूचना ग्रामीणों को दे दी. उसके बाद मधुबन बस्ती, सोनानगर, बाउरी धौड़ा के ग्रामीण तथा पहरे पर तैनात दर्जनों युवक लाठी डंडे लेकर घटनास्थल पहुंचे और अपराधियों को तीन तरफ से घेराबंदी कर दी. खुद को घिरते देख अपराधी भाग खड़े हुए. इस बीच काटा गया 10 फीट केबल साथ ले गये. केबल के कटने से सोनानगर, धोबाटांड़, खिलान धौड़ा, बाउरी धौड़ा, ऑफिस कॉलोनी, बंगला धौड़ा, ओल्ड परसबनिया, न्यू परसबनिया आदि जगहों की हजारों की बिजली कट गयी. उससे जलापूर्ति भी बाधित हो गयी. उसके बाद ग्रामीणों ने बराबर हो रही केबल लूट के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. मामले को लेकर खरखरी ओपी प्रभारी मंगल कुजूर ने बताया कि केबल कटने की सूचना मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

