Dhanbad News : बस्ताकोला. बस्ताकोला कोलडंप से बीएनआर साइडिंग होने वाले ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर बस्ताकोला सात नंबर के पास गुरुवार की शाम कोयला लदे एक हाइवा की चपेट में आकर एक भैंस घायल हो गयी. उसके बाद गुस्साए भैंस मालिक व स्थानीय लोगों ने बस्ताकोला सात नंबर के पास ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप कर दिया. लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे. उससे हाइवा की लंबी कतार लग गयी. शुक्रवार को शाम आंदोलनकारियों व हाइवा मालिक दिलीप सिंह के बीच वार्ता हुई. उसमें चालीस हजार मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद घायल भैंस को लोग उठाकर ले गये. भैंस चांदमारी कोलियरी के अशोक यादव की है. आंदोलन से बीस घंटे ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. लोगों ने जिला प्रशासन से बेलगाम हाइवा की रफ्तार पर रोक लगाने व मार्ग पर नियमित जल छिड़काव की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

