Dhanbad News : श्रावण पूर्णिमा के मौके पर शनिवार की सुबह सिंदरी की टासरा बस्ती के सुनील सिंह के घर में उनकी बेटियां भाई को राखी बांधने की तैयारी कर रही थीं. इसी दौरान घर के बंद कमरे में उनके 18 वर्षीय भाई अजय सिंह का शव छत के एस्बेस्ट्स के लिए लगी पाइप के सहारे फंदे से लटकता मिला. यह देख परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों की सूचना पर गौशाला पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. गौशाला ओपी प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि अजय सिंह के आत्महत्या करने की वजह को लेकर छानबीन कर रही है. मृतक अजय सिंह दैनिक मजदूरी करता था. उसके पिता सुनील सिंह भी दैनिक मजदूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

