23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : निरसा में संपत्ति के विवाद में भाई और जीजा ने युवक को मारी गोली

Dhanbad News : निरसा में संपत्ति के विवाद में भाई और जीजा ने युवक को मारी गोली

Dhanbad News : एमपीएल ओपी क्षेत्र के मदनपुर गांव में सोमवार की रात आठ बजे संपत्ति के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गयी. घायल युवक मो रहमान (40 वर्ष) है, जिसे इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एमपीएल ओपी पुलिस ने देर रात अस्पताल में घायल रहमान का फर्दबयान दर्ज किया. गोली मारने का आरोप रहमान के बहनोई अब्दुल्ला और अपने सगे भाई इस्माइल सहित अन्य पर लगा है. रहमान की पत्नी और पुत्र ने पुलिस को बताया कि रिश्तेदारों ने संपत्ति विवाद में गोली मारी है. कहा कि उन लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है. अब्दुल्ला ने पूर्व में भी अपने एक रिश्तेदार को गोली मारी थी. यह घटना करीब छह महीने पहले की है. रहमान की पत्नी ने बताया कि सोमवार की शाम रहमान की बहन, उसके बहनोई अब्दुल्ला, अपना भाई इस्माइल उससे मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान अब्दुल्ला ने उसे गोली मार दी. रहमान के पिता इसीएल कर्मी हैं. रहमान संपत्ति में अपना अधिकार मांग रहा था. परिवारजनों के अनुसार, रहमान पत्थर काटकर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. व्यक्ति को उनके रिश्तेदार द्वारा ही गोली मार दी गयी. गंभीर स्थिति में ग्रामीणों द्वारा उन्हें धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. सूचना पाकर निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी सदलबल पहुंचे. पुलिस घायल युवक के परिजनों से जानकारी प्राप्त कर पड़ताल कर रही है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हथियार को जप्त कर लेने की बात कही जा रही है. हालांकि, पुलिस ने हथियार मिलने की बात से इनकार किया है. घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है.

क्या है मामला

बताया जाता है कि मो. रहमान शाम को अपने गांव में ही टहल रहे थे. तभी रिश्ते में उसके बहनोई अब्दुल्ला वहां पहुंच गया. उसके साथ इस्माइल नामक युवक की भी रहने की बात कही जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार रहमान के पुत्र के साथ अब्दुल्ला की पुत्री का विवाह हुआ था. एक साल पहले दोनों का तलाक भी हो गया था. इसके बाद से ही अब्दुल्ला गुस्सा में रह रहा था. दोनों के एक जगह पर भेंट होते ही मामला तू तू मैं मैं से लेकर मारपीट तक पहुंच गयी. अब्दुल्ला के पास हथियार था. उसने गोली चला दी. गोली उसके जांघ पर लगा. कुछ लोगों का कहना है कि मामला पैसा का लेनदेन का भी हो सकता है. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस आरोपित अब्दुल्ला के घर में छापेमारी भी की. वह घर पर नहीं मिला. इस संबंध में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. गोली चलने का कारण प्रथम दृष्टि में शादी विवाह के मामले में विवाद बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel