Dhanbad News: बीसीसीएल बोर्ड की मीटिंग 18 अक्तूबर को कोलकाता में हुई. इसमें कंपनी के प्रथम छह माही का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. सूचना के मुताबिक कंपनी आर्थिक नुकसान में है. हालांकि नुकसान के आंकड़ों की घोषणा नहीं की गयी है. बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल ने कंपनी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर जोर दिया. कंपनी को हुए आर्थिक नुकसान को पाटने के लिए हर हाल में लक्ष्य के मुताबिक कोयले उत्पादन सुनिश्चित करने व कोयला डिस्पैच में सुधार तथा बढ़ोतरी पर बल दिया. इस दौरान नई परियोजना व पुराने परियोजनाओं के विस्तार से संबंधित प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी है. मीटिंग में बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैय्या, डीटी (ओपी) संजय कुमार सिंह समेत अन्य सभी निदेशक, स्वतंत्र निदेशक व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
सीएसआर योजना पर भी चर्चा
बीसीसीएल बोर्ड मीटिंग के पश्चात कंपनी सीएसओर कमेटी की बैठक हुई. इसमें कंपनी की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न सीएसआर योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई. परियोजना प्रभावितों को बेहतर स्वावलंबन को लेकर योजना चलाने पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

