Dhanbad News : व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआइ चिरकुंडा-बराकर अध्याय द्वारा रविवार को कुमारधुबी क्लब में ब्रेन ब्लास्ट इंटर स्कूल क्विज का आयोजन किया गया. क्विज में कुल सात स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, जिनमें डी-नोबिली स्कूल मुगमा, अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा, लोयला स्कूल तालडांगा, एसजीडी मॉडर्न स्कूल चिरकुंडा, डीपीएस आसनसोल, डी-नोबिली स्कूल मैथन व स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा शामिल हैं. प्रत्येक स्कूल से तीन-तीन बच्चों ने भाग लिया. 175 अंक लाकर डीपीएस आसनसोल विजेता व 170 अंक के साथ अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा उपविजेता बना. क्विज गुरु राजीव सान्याल (कोलकाता) ने सात चरणों में बच्चों के समक्ष प्रश्न रखा, जिसका बच्चों ने जवाब दिया. कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी कृष्ण लाल रुंगटा, संतोष अग्रवाल व पवन गाड्यान द्वारा किया गया. जेसीआइ अध्याय अध्यक्ष प्रिया गाडयान व अन्य सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा, अध्याय अध्यक्ष प्रिया गाड्यान, अजय शर्मा, पवन केजरीवाल, मयंक अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, अभिषेक गढ़यान, अभिषेक गोयल, कीर्ति गोयल, साकेत तुलस्यान, राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, पंकज बंसल, उमंग अग्रवाल, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

