Dhanbad News : सोनोत संथाल समाज के केंद्रीय सचिव अनिल कुमार टुडू के पुत्र स्व तन्मय टुडू की बांसमुड़ी गांव में 11वीं पुण्यतिथि मनायी गयी, मौके पर गांव के बच्चों के बीच किताब, कॉपी चाकलेट, स्नैक आदि का वितरण किया गया. तन्मय मेमोरियल एकेडमी ऑफ कल्चरल एंड चाल्डहुड के संस्थापक अनिल कुमार टुडू ने छोटे छोटे दर्जनों बच्चों के बीच खेल कर मनोरंजन किया. मौके पर झामुमो नेता रतिलाल टुडू, टुंडी विधायक प्रतिनिधि बिरजू सोरेन, संजय सोरेन, लक्ष्मी देवी, कुमार हेम्ब्रम, शिव कुमार सोरेन, लखनलाल टुडू, उपेंद्र मरांडी, नीलेश कुमार टुडू, तान्या टुडू, प्रतिभा टुडू, सरिता देवी, गीता देवी, दुलाली देवी, मालती देवी, सुगी देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

