स्पेशल ट्रेन संख्या 03325 धनबाद-कोयंबटूर एक्सप्रेस में सीटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. गुरुवार को बुकिंग शुरू होने के बाद ही चार सितंबर के ट्रेन के लिए थर्ड एसी की सीट फुल हो गयी है और आरएसी लग गया है. सेकेंड एसी में गिनती की सीटें बची हैं. हालांकि स्लीपर लिए सीट उपलब्ध है. ट्रेन चार सितंबर को धनबाद स्टेशन से कोयंबटूर रवाना होगी. धनबाद से बुधवार को सुबह 10.10 बजे खुलकर 10.40 बजे नेसुब गोमो, 10.59 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे कोडरमा, दोपहर 1.25 बजे गया, 2.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 2.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 2.54 बजे सासाराम, 3.35 बजे भभुआ रोड, शाम 5 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे ट्रेन कोयंबटूर पहुंचेगी. हालांकि वापसी में आने वाली ट्रेन सात सितंबर से चार जनवरी तक चलने वाली है. वापसी वाली ट्रेन की बुकिंग अभी शुरू नहीं हो पायी है.
स्पेशल ट्रेनों को मिला विस्तार, त्योहार में यात्रियों को होगी सुविधा :
यात्री सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. धनबाद होकर चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. इससे यात्रियों को सुविधा होगी. 12 अक्तूबर से 28 दिसंबर तक 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हर शनिवार को चलेगी. 15 अगस्त से 31 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल हर मंगलवार, सात अगस्त से 30 दिसंबर तक 07005 सिकंदराबाद- रक्सौल स्पेशल हर सोमवार को और 10 अगस्त से दो जनवरी तक 07006 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल हर गुरुवार को चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है