Dhanbad News : बोकारो में हुई हिंसक झड़प के बाद शुक्रवार को बुलाये गये बोकारो बंद का असर धनबाद पर भी पड़ा. बंद के कारण धनबाद से बोकारो और रांची जाने वाली बसें लगभग नहीं चलीं. जहां रोज धनबाद से 25 से 30 बसें बोकारो और रांची जाती हैं, वहीं आज लगभग सभी बसें बंद रहीं. ऐसे में अनेक यात्री बस स्टैंड से वापस अपने घर लौट गये.
बगोदर के रास्ते चली रांची की बसें
धनबाद से रांची जाने वाली सभी बसें बोकारो जिला होकर चलती हैं. शुक्रवार को बंदी के कारण बोकारो व रांची के लिए धनबाद बस स्टैंड व स्टेशन रोड से खुलने वाली बसें नहीं चलींं. हालांकि एक-दो बसें बगोदर के रास्ते रांची के लिए रवाना हुई. ऐसे में रास्ता बदलने से दूरी बढ़ने पर यात्रियों से अधिक किराया वसूला गया. बताया गया कि नन एसी बस का किराया 250 रुपये है, लेकिन यात्रियों से 300 रुपये लिये गये.
फंसे रहे यात्री : धनबाद से रोज सैकड़ों लोग बोकारो और रांची जाते हैं. ऐसे में बंदी के कारण धनबाद बस स्टैंड और स्टेशन रोड पर अनेक यात्री भटकते दिखे. सुबह से ही तेलमच्चो ब्रिज पर जमे हुए थे आजसू कार्यकर्ता आवागमनबोकारो में सीआइएसएफ के लाठीचार्ज से विस्थापित युवक प्रेम कुमार महतो की मौत के बाद आजसू पार्टी द्वारा आहूत बोकारो बंद का असर शुक्रवार को महुदा इलाके में भी दिखा. सुबह लगभग छह बजे आजसू कार्यकर्ता तेलमच्चो ब्रिज पर सड़क पर बैठ गये और सड़क जाम कर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित कर दिया. आजसू कार्यकर्ता मृतक के आश्रित को नियोजन एवं मुआवजे की मांग के साथ-साथ दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. भाजपा एवं जेएलकेएम के कार्यकर्ता भी आंदोलन में शामिल थे. मौके पर आजसू के पीयूष चौधरी, करण महतो, सुभाष रवानी, संतोष कुमार महतो, हीरालाल महतो, गिरिधारी महतो, शिवा प्रसाद, नरेश महतो, नवीन महतो, अमरेंद्र पासवान, रामप्रसाद महतो सहित जेएलकेएम के भी दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, गुरुवार की रात से ही महुदा पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़े वाहनों को तेलमच्चो चेकपोस्ट के समीप रोक कर वापस धनबाद की ओर भेज दे रही थी.
जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने शत्रुघ्न महतो से की बकझक, अरूप का वाहन रोका
दोपहर 12 बजते-बजते तेलमच्चो बाजार से तेलमच्चो ब्रिज तक लगभग दो किमी तक सड़क की दोनों ओर वाहनों का तांता लग गया. छोटे वाहन किसी तरह इधर-उधर से तेलमच्चो ब्रिज तक पहुंचे, लेकिन ब्रिज के पार सड़क जाम किये जाने के कारण वहीं जाकर फंस जा रहे थे. सुबह 10:05 बजे बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने तेलमच्चो ब्रिज पार किया, तो जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोक दी. काफी बकझक के बाद वह पार हो सके. लगभग 2:30 बजे डुमरी विधायक जयराम महतो वहां पहुंचे. पांच मिनट वहां बैठ कर बंद का समर्थन करने के बाद वह भी बोकारो के लिए रवाना हो गये. लगभग 2:40 बजे निरसा के माले विधायक अरूप चटर्जी भी पहुंचे. उन्हें भी रोका गया. काफी समझाने-बुझाने और यह बताने के बाद कि वह भी आंदोलन के समर्थन में हैं, के बाद उन्हें बोकारो की ओर जाने दिया गया. जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.राजगंज-कतरास रोड पर वाहनों की लगी कतार, एप्रोच रोड जाम
आजसू के बोकारो बंद का असर राजगंज तक दिखा. कोई समर्थक सड़क पर नहीं थे, लेकिन वाहनों की आवाजाही कम थी. राजगंज की ओर से चास, बोकारो, पुरुलिया, रांची, जमशेदपुर, चक्रधरपुर व ओडिशा जाने वाले सभी बड़े वाहन शुक्रवार तड़के से राजगंज-कतरास रोड पर रोक दिये गये थे. इससे यहां वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दिन बढ़ने के साथ कतार भी लंबी होती गयी. उसके कारण राजगंज धावाचिता ओवरब्रिज व मोड़, चाली बंगला ओवरब्रिज के नीचे एप्रोच रोड पर पूरी तरह जाम की स्थिति देखी गयी. राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी पुलिस बल के साथ दिनभर सड़क पर स्थिति संभालती दिखी. देर शाम के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ, तो लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

