बैंक ऑफ इंडिया ने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए सोमवार को कुपोषण उपचार केंद्र में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करावायी. जो बाल कुपोषण के उन्मूलन और समुदाय के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह केंद्र गंभीर कुपोषित बच्चों के समग्र चिकित्सीय एवं पोषणीय उपचार के लिए समर्पित है. जोनल मैनेजर दिनेश प्रसाद ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया दिल के साथ बैंकिंग की भावना के साथ समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कुपोषण उपचार केंद्र न केवल धनबाद जिले में बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी बाल स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और बैंक की सीएसआर गतिविधियों को मानवीय संवेदनाओं से जोड़ते हुए एक आदर्श मॉडल स्थापित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

