Dhanbad News : एमपीएल ओपी क्षेत्र के बराकर नदी बारबेंदिया नदी घाट क्रेज कल्चर के पास पिकनिक मनाने आये युवक का शव सोमवार की दोपहर स्थानीय नाविकों व मछुआरों ने निकाल लिया. पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. शव की पहचान पांड्रा गांव निवासी धनु रवानी (35) के रूप में हुई है. वह मिठाई दुकान में मिस्त्री था. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे विशाल पहाड़ी क्रेज कल्चर के पास पिकनिक मना रहा था. उसी क्रम में नहाने के क्रम में वह डूब गया. उस समय वहां डीजे भी बज रहा था. उसके कारण लोगों को जानकारी नहीं मिल पायी थी. सूचना पाकर सोमवार सुबह जेएलकेएम नेता अशोक मंडल, पूर्व मुखिया रविंद्र नाथ धीवर, जिला परिषद सदस्य दीपावली रोहिदास, कामू चौधरी, गोविंदा चौबे सहित काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी भी सदलबल मौजूद थी. स्थानीय नाविकों एवं मछुआरों ने सुबह करीब सात बजे से नदी में उसकी खोजबीन शुरू की. दोपहर करीब 12:30 बजे उसके शव को नदी से बाहर निकला. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. उसकी पत्नी समेत एक पुत्र, पुत्री बार-बार अचेत हो रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पत्नी थी मायके में
मृतक की पत्नी तुलसी रवानी ने ओपी में फर्द बयान दिया है कि वह वह अपने मायके पाथरकुआं कालूबथान में थी. पति पति 14 वर्ष की बेटी पारुल रवानी को यह बता कर घर से निकले थे कि वह पिकनिक मनाने जा रहा है. रविवार को दिन के करीब दो मायके से लौटे तो पता चला कि पति की मौत नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी है.क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में ओपी प्रभारी सुमन कुमारी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने फिलहाल यूडी केस दर्ज किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

