Dhanbad News : आद्रा रेल मंडल के खरखरी हॉल्ट के समीप रेल लाइन के किनारे बुधवार की देर रात एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं महुदा आरपीएफ व स्थानीय मधुबन थाना की पुलिस ने घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. बाद में आरपीएफ द्वारा शव को मधुबन पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस संबंध में महुदा आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रतीक मंडल ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक सम्भवतः मंदबुद्धि व्यक्ति था. उसकी किसी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी होगी. स्थानीय लोगों के अनुसार व्यक्ति तीन चार दिनों से खरखरी हॉल्ट के आसपास घूमते देखा जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है