21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : मुराईडीह से 15 दिनों से लापता वृद्धा का शव बंद खदान की खाई में मिला

Dhanbad News : गिरिडीह जिले में है मृतका पैतृक घर, मुराईडीह में रह रही थी दामाद के घर में

Dhanbad News : बरोरा.

बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी स्थित मुराइडीह डोजर सेक्शन के समीप बुधवार को बंद खदान की गहरी खाई में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव पानी में तैर रहा था और उससे दुर्गंध भी आ रही थी. सूचना मिलते ही बरोरा थानेदार साधन कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. बाद में शव की पहचान मुराइडीह कॉलोनी निवासी कोल कर्मी सतार अंसारी की लापता सास सेवुन खातून(75 वर्ष) के रूप में की गयी. सतार अंसारी ने शव पर मिले कपड़े और चूड़ी से अपनी सास की पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस मामले में बरोरा पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. मृतका का पैतृक घर गिरिडीह जिले में है, वह पिछले 10 वर्षों से मुराइडीह कॉलोनी में अपने दामाद सतार अंसारी के घर में रह रही थीं. परिजनों के अनुसार, 29 अक्तूबर को सेवनु खातून बकरी खोजने के बहाने बिना किसी को बताये घर से निकल गयी थीं. उसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका था. बुधवार को उनका शव पानी में तैरता हुआ मिला.

खदान की 100 फीट गहरी खाई में गिरने से हो गयी मौत :

बताया जाता है कि कोलियरी में कोयला चुनने वाले लोगों ने 22 नंबर ओबी डंप की गहरे खाई में सबसे पहले पानी में शव को तैरते देख सूचना बरोरा पुलिस को दी गयी. परिजनों ने पुलिस को दिये गये फर्द बयान में कहा है कि सेवन खातून लंबे समय से बीमार चल रही थी. संभव है कि इसी कारण खदान की 100 फीट गहरी खाई में गिरने से उनकी मौत हो गयी. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel