Dhanbad News : गोमो रेल पुलिस डाउन बरवाडीह-गोमो सवारी गाड़ी से गुरुवार की शाम एक अज्ञात वृद्ध (73) का शव बरामद किया है. ट्रेन गोमो पहुंचने के बाद पीछे से चौथे कोच में शव पड़ा था. चिकित्सक डॉ देव कुमार ने उक्त यात्री को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. उक्त यात्री के ठंड से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. रेल थानेदार शाहजहां खान ने बताया कि शव बरामद कर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

