Dhanbad News: खुशियों की उड़ान संस्था धनबाद व रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से शुक्रवार को भगतडीह में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें एसजेएएस हॉस्पिटल धनबाद की टीम ने रक्त संग्रह किया. शिविर 41 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर रंजीत सिंह, उपेंद्र सिंह, अर्णव सिन्हा, पंकज गुप्ता, शुभजीत, मथुरा, कामेश्वर मंडल, विशाल, पंकज यादव, अनील सिंह, रामदेव महतो, सरिता सिंह, मंजू पांडेय, निहारिका सिंह, सपना ओझा, अर्चना सिंह, अंजली कल्याण, रीमा सिंह आदि थे. सामाजिक कार्यकर्ता सताक्षी सिंह ने रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया. शिविर को सफल बनाने में रोटी बैंक यूथ क्लब के रवि शेखर, मंजीत कुमार, अमन राज का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

