Dhanbad News : केंद्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर आधारित त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान में बेस्ट परफॉर्मिंग एरिया श्रेणी में ब्लॉक दो क्षेत्र को प्रथम पुरस्कार मिला. वाशरी डिवीजन को द्वितीय तथा कतरास क्षेत्र तृतीय पुरस्कार दिया गया. कोयला भवन में आयोजित सतर्कता सम्मान समारोह के दौरान सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने ब्लॉक दो प्रबंधन को दिया. मौके पर निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना नीलाद्री रॉय, मुख्य सतर्कता अधिकारी, अमन राज सहित कोयला भवन मुख्यालय के अन्य महाप्रबंधक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि तथा सतर्कता अभियान से जुड़े विजेता प्रतिभागी बड़ी संख्या में मौजूद थे. प्रथम पुरस्कार मिलने पर जीएम कुमार रंजीव ने ब्लॉक दो क्षेत्र के सभी परिवार एवं सभी सदस्यों को बधाई एवं धन्यवाद,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

