15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : सूर्या हांसदा एनकाउंटर के विरोध में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन 11 को

सूर्या हांसदा एनकाउंटर एवं रिम्स टू निर्माण में जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 11 सितंबर को आक्रोश प्रदर्शन करेगी.

सेवा पखवाड़ा को लेकर तैयार की गयी रूपरेखा

धनबाद.

सूर्या हांसदा एनकाउंटर एवं रिम्स टू निर्माण में जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 11 सितंबर को आक्रोश प्रदर्शन करेगी. यह जानकारी रविवार को जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने दी. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासी अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रही है.

जिला टोली की बैठक

इससे पूर्व सेवा पखवाड़ा को लेकर जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में प्रदेश के नेताओं, जिला पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों एवं कार्यक्रम के निमित बनाये गये जिला टोली की बैठक हुई. मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत होगी. जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जुट जाने का आह्वान किया. बैठक को निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञानरंजन सिन्हा, तारा देवी, धरनीधर मंडल, मनोज मिश्रा आदि ने संबोधित किया. संचालन निताय रजवार ने किया. बैठक में रामप्रसाद महतो, रानी कैरायी, राजेश चौधरी, रतिरंजन गिरि, नीलकंठ रवानी, प्रकाश बाउरी, आशीष मुखर्जी, रवीश्वर मरांडी, मनीष साव, जहीर अंसारी, परेश दास, विरंची सिंह, दिनेश मंडल, सुजीत चौधरी, तालेश्वर साव, सुरजीत चंद्रा, रणजीत सिंह, अरविंद पाठक, बासुदेव कुंभकार, निवास तिवारी, अरविंद सिन्हा, विश्वजीत मुखर्जी, बंपी चक्रवर्ती आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel