13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : विभाजन की पीड़ा को किया गया याद, बोलीं नीरा यादव -मुस्लिम लीग की अलग देश की मांग ने लाखों लोगों को किया बेघर

भाजपा धनबाद महानगर ने मनाया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में देशभर में मनाया जाता है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर की ओर से गुरुवार को इस दिवस को श्रद्धा व गंभीरता के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रवण राय ने की. मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा विधायक सह पूर्व मंत्री नीरा यादव उपस्थित रही. कार्यक्रम की शुरुआत हीरापुर पार्क मार्केट स्थित चिल्ड्रेन पार्क से मौन पदयात्रा के रूप में हुई. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विभाजन की त्रासदी को याद करते हुए शांति मार्च निकाला. पदयात्रा के दौरान अमर शहीद हीरा झा व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद झारखंड मैदान के समीप ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर संगोष्ठी हुई. मौके पर विधायक नीरा यादव ने विभाजन की भयावहता को याद करते हुए कहा कि भारत को स्वतंत्रता 1947 में मिली, लेकिन इसके साथ ही देश को विभाजन की गंभीर मानवीय त्रासदी भी झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग की अलग देश की मांग ने लाखों लोगों को बेघर किया, जबकि हजारों निर्दोषों की जान गयी और महिलाओं पर अत्याचार हुए. विधायक श्रीमती यादव ने कहां डॉ राम मनोहर लोहिया की पुस्तक ‘गिल्टी मैन ऑफ पार्टीशन’ का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय के कई कांग्रेसी नेता, जिनमें नेहरू भी शामिल थे. सत्ता की लालसा में बंटवारे के लिए जिम्मेदार थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस ऐतिहासिक पीड़ा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि फिर कभी देश को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े. मौके पर जिला अध्यक्ष श्रवण राय ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी मानस प्रसून व धन्यवाद ज्ञापन महेश पासवान ने किया. मौके पर संजीव अग्रवाल, रमेश राही, राजकुमार अग्रवाल, धनेश्वर महतो, महेश पासवान, विष्णु त्रिपाठी, पंकज सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel