Dhanbad News : केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कटौती से लोगों को हो रही सुविधाओं को लेकर शनिवार को भाजपा ने बलियापुर में जीएसटी उत्सव रैली निकाली. कार्यकर्ताओं ने बलियापुर बाजार का भ्रमण करते हुए दुकानदारों एवं ग्राहकों से मिलकर जीएसटी घटाये जाने से हो रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी. मौके पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी, आशीष मुखर्जी, शैलेन मंडल, सांसद प्रतिनिधि विजय रवानी, मुखिया विजय गोराईं, मनबोध रवानी, बिरंची सिंह, मिहीलाल रवानी, गुहीराम पाल, धनंजय मंडल, गोउर मंडल, सुबल गोराईं आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

