Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी ने एक बार फिर नवाचार एवं तकनीकी उत्कृष्टता के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है. बीआइटी की चार टीमों ने एमएसएमइआइडिया हैकाथन 5.0 के फाइनल राउंड में प्रवेश किया है. बुधवार को टीमों ने अपने अभिनव विचारों एवं प्रोटोटाइप की प्रस्तुति आइआइटी आइएसएम में दी. इन चार टीमों में वो- वेलम ,नेक्स्ट लेयर, वाइटफोर्स एवं क्यू आर वेड्स की भागीदारी इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल बीआइटी सिंदरी के सहयोग से संभव हुआ. इस उपलब्धि पर बीआइटी सिंदरी के निदेशक डाॅ पंकज राय ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों का चयन और फाइनल राउंड में प्रस्तुति उनकी रचनात्मक सोच व कठिन परिश्रम का परिणाम है. यह संस्थान के लिए गर्व का क्षण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

