Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में शुक्रवार को बीटेक प्रथम वर्ष बैच 2025-29 के नवागंतुक छात्रों का इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान परिचय सत्र में नये विद्यार्थियों को संस्थान की संस्कृति, मूल्य एवं शैक्षणिक वातावरण से अवगत कराते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन किया गया. निदेशक डाॅ पंकज राय ने अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास के महत्व पर प्रकाश डाला. डीन एकेडमिक डाॅ डीके तांती, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ बीएन राय, डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रो मायाराज नारायण राय, डीन एलुमनाई अफेयर्स एवं विभागाध्यक्ष प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग डाॅ प्रकाश कुमार, डीडीसी सह टीपीओ डाॅ घनश्याम तथा छात्रावास अधीक्षक डाॅ राजीव वर्मा ने छात्रों को परिश्रम, आत्मविश्वास और कौशल विकास को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी.
संसाधन की परंपराओं को आगे बढ़ाने का दिया संदेश
प्रभारी प्राध्यापक शैक्षणिक डाॅ धनेश्वर महतो, परीक्षा प्रभारी प्रो शशि मिंज सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों ने छात्रों को विभागीय उपलब्धियों, अनुसंधान तथा भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी. संस्थान के गौरवशाली परंपरा को आगे बढाने का संदेश दिया. इंडक्शन प्रोग्राम ने छात्रों में संस्थान के प्रति अपनापन विकसित किया. ताकि छात्रों की शैक्षणिक यात्रा उत्साह, जिज्ञासा, और आत्मविश्वास के साथ आरंभ हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

