Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी स्थित मुराइडीह वर्कशॉप में बायोमेट्रिक मशीन लंबे समय से खराब रहने के विरोध में शुक्रवार शाम मजदूरों ने वर्कशॉप परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आयोजित सभा में बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव जेके झा ने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर बायोमीट्रिक मशीन की मरम्मत नहीं की गई, तो वर्कशॉप का काम बाधित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बरोरा एरिया प्रोफिट में होने के बावजूद संडे कटौती की जा रही है, जिससे मजदूर आंदोलन करने को विवश हैं. विरोध कार्यक्रम में देवानंद राजभर, आशीष राय, फूलेंद्र ठाकुर, गौरीशंकर देशवाली, प्रदीप मिस्त्री, राजू साव, महेंद्र साव, अबोध कुमार सिंह, रंधीर सिंह, सुभाष यादव, रामेश्वर रजक, रवींद्र सिंह, अरविंद बासुकी, श्रीराम चटर्जी, पुतुल लिंडा, सरोजनी बाई आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

