इसके अलावा 73 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. माले राज्य कमेटी के सदस्य सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि माले के साथी धनबाद ही नहीं पूरे राज्य के मुद्दों को सड़क से सदन तक रखते हैं. उन्होंने लाल झंडा के संघर्ष और शहादत की याद दिलायी. राज्य कमेटी के सदस्य सह सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि लाल झंडा ने झारखंड अलग राज्य कि लड़ाई एके राय, बिनोद बाबु और शिबु सोरेन के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी. संघर्ष में सर्वाधिक साथी लाल झंडा के शहीद हुए. उन्होंने केंद्र सरकार पर झारखंड को अस्थिर करने के आरोप लगाये. प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता सात सदस्यीय अध्यक्ष मंडली आगम राम, हरि प्रसाद पप्पू,सुभाष चटर्जी, नागेंद्र कुमार,सुरेश प्रसाद, मनोरंजन मल्लिक एवं पिंकी देवी ने की. अंत में राज्य कमेटी के सदस्य पूनम महतो पर्वेक्षक के रूप में एवं राज्य कमेटी के साथी पवन महतो सह पर्वेक्षक के देख रेख में चुनाव हुआ. सभा में पीबी सदस्य हलधर महतो, उपेंद्र सिंह, निताई महतो,शेख रहीम, कार्तिक प्रसाद, हरेंद्र सिंह, आनंदमय पाल, सम्राट चौधरी, कृष्णा सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

