Dhanbad News: गिरफ्तार युवक जामताड़ा के नारायणपुर का रहने वाला है, एक फरार
Dhanbad News: धनबाद पुलिस को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को सफलता हाथ लगी. बरटांड़ बस स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कुख्यात बाइक चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दो बाइक बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी का साथी फरार हो गया. धनबाद थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह गश्त पर निकले थे. लगभग 3.10 बजे बरटांड़ बस स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को एक तेज रफ्तार बाइक आती दिखी. संदेह होने पर गश्ती दल ने उसे रोका, तो बाइक चालक घबरा गया. उसने अपना नाम महमुद्दीन अंसारी उर्फ छोटुवा उर्फ चमन (उम्र 34 वर्ष) तथा पता जामताड़ा, नारायणपुर बताया. कागजात मांगने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. तलाशी लेने पर उसके पास से बाइक चोरी में प्रयुक्त एल-टाइप लॉक तोड़ने का औजार और मास्टर चाबी बरामद की गयी. सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि वह लंबे समय से बाइक चोरी करता आ रहा है. उसके साथ उसका सहयोगी जामताड़ा के नारायणपुर निवासी फारुक अंसारी शामिल था. पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.दामोदरपुर में छिपायी गयी चोरी की बाइक बरामद
महमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि फारुक अंसारी ने हाल ही में एक और बाइक चोरी कर दामोदरपुर स्थित लॉ कॉलेज के पास झाड़ी में छिपा रखी गयी थी. पुलिस आरोपी को साथ लेकर पहुंची. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची फारुक अंसारी भाग गया. पुलिस ने वहां से एक काले रंग की पैशन प्रो बाइक (जेएच 10 एपी 4263) बरामद की है. पकड़े गये आरोपी की बाइक (जेएच 10 एक्यू 8777) भी जब्त कर ली गयी है.पहले भी जेल जा चुका है आरोपीगिरफ्तार आरोपी महमुद्दीन ने स्वीकारा कि वह और फारुक पहले भी बाइक चोरी में जेल जा चुका है. पुलिस ने मौजूद साक्ष्यों के आधार पर दोनों बाइक, मास्टर चाबी और लॉक तोड़ने का औजार जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

