Dhanbad News: झरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र में घटित बाइक चोरी की तीन घटनाओं का उद्भेदन कर दिया है. सोमवार को झरिया थाना में प्रेस वार्ता में सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा गया है. जेल भेजे गये अपराधियों में बलियापुर के बेड़ा नियामतपुर गांव के याकिब खान ( 27), बलियापुर नीमटोला निवासी सद्दाम हुसैन (19) तथा मो जाबिर (18) शामिल है. पुलिस ने चुरायी गयी तीनों बाइक (जेएच10एडब्ल्यू- 2032, जेएच10 एफ 6044 तथा डब्ल्यूबी 56 सी 1944) बरामद कर ली है. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ में अन्य कई चोरी मामले की जानकारी मिली है. पुलिस की छानबीन जा रही है.
मातृसदन के पास से 21 अगस्त चोरी हुई थी बाइक
झरिया के मातृ सदन के समीप से 21 अगस्त को एक हीरो ग्लैमर बाइक जेएच10 एड्ब्लयू-2032 चोरी हुई थी. इस संबंध में वाहन मालिक मो समीर अहमद शाह ने झरिया थाना में शिकायत की थी. इस संबंध में झरिया थाना में कांड संख्या 227/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था. टीम ने चुरायी गयी बरामद की. साथ ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

