Dhanbad News: राजगंज थाना क्षेत्र डोमनपुर में कोलकाता-दिल्ली सिक्स लेन पर रविवार दोपहर एक बजे बजे सड़क हादसे में बाइक सवार पूर्वी टुंडी के महाराजगंज मोहबनी गांव निवासी बादल महतो की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर पीछे बैठे महाराजगंज के ही निचितपुर निवासी सरयू महतो घायल हो गये. घटना डिवाइडर से टकराने से हुई या किसी वाहन ने पीछे से धक्का मारा है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि बाइक जेएच 10 डीइ-4450) पर सवार होकर दोनों व्यक्ति बरवाअड्डा से राजगंज की ओर आ रहे थे. इसी दौरान बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराने की चर्चा है. घटना में बाइक सवार बादल महतो की सड़क पर गिरने से मौत हो गयी. उसका हेलमेट भी टूट गया. वहीं सरयु के चेहरा व शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी है. घटना की सूचना के बावजूद एम्बुलेंस काफी देर से पहुंची. दोनों को तत्काल एसएनएमएमसीएच भेजा गया, चिकित्सकों ने बादल महतो को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल सरयू महतो को उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गये. राजगंज पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

