Dhanbad News: टुंडी से अपने घर सोहनाद लौट रहा था सुरेंद्र मंडलDhanbad News: टुंडी थाना अंतर्गत कोल्हर जोड़िया के पुल पर गिर कर शुक्रवार दोपहर एक बाइक सवार युवक (19) की मौत हो गयी. युवक की पहचान सोहनाद गांव निवासी सुरेंद्र मंडल के रूप में हुई है. घटना टुंडी की ओर से सोहनाद घर लौटने के क्रम में घटी. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक किसी अन्य वाहन के चकमा से असंतुलित होकर रोड पर दाहिनी तरफ गिर पड़ा होगा. उससे उसके सिर पर चोट लगी. घटना के बाद उधर से गुजर रहे कोल्हर के मुखिया विजय मंडल ने घायल को तत्काल एक ऑटो से टुंडी सीएचसी भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद भेज दिया गया. बताया जाता है उसे अशर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. विदित हो कि घटनास्थल पर पथ निर्माण विभाग ने एक साथ कई ठोकरें बनायी है, जिसके कारण उसमें स्पीड चलने से गिरने का डर बना रहता है.
दो युवक का शव पहुंचने से मनोहरटांड़ में मातम
सिंदरी. सिंदरी के मनोहरटांड़ में शुक्रवार को दो युवकों का शव एक साथ पहुंचने से मातम पसर गया. दोनों युवकों के परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. गुरुवार की शाम वज्रपात से मनोहरटांड़ के रोहित महतो और उत्तम मल्लिक की मौत हो गयी थी. दोनों का शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को घर लाया गया. एक साथ दो युवकों का शव पहुंचने से गांव में कोहराम मच गया. शुक्रवार को बस्ती में चूल्हा नहीं चला. झरिया सीओ मनोज कुमार ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

