गोविंदपुर बाजार इलाके में जीटी रोड मंगलवार को भी महाजाम की स्थिति बनी रही है. सुबह से लेकर दोपहर तक जीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार पैदल से भी कम थी. सड़क जाम में तीन एंबुलेंस भी फंसे रहे और उसके मरीज छटपटाते रहे. दोपहर के बाद वाहनों का परिचालक सामान्य हो पाया. शाम में फिर जाम की स्थिति पैदा हो गयी. पिछले कई दिनों से गोविंदपुर में जीटी रोड लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है. कई महीनो तक जीटी रोड में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहने के बाद पिछले कई दिनों से गोविंदपुर मे जीटी रोड जाम होने लगा है. पिछले चार दिनों से जीटी रोड पर लगातार जाम लग रहा है. इससे जीटी रोड पर चलने वाले लोग तो परेशान हैं. इसका असर जीटी रोड के उत्तर और दक्षिण के दुकानदारों के व्यवसाय पर भी पड़ने लगा है. सामाजिक संस्था नागरिक समिति के शरत दुदानी ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने तथा सुभाष चौक समेत कई स्थानों पर जीटी रोड में बारिश में गड्ढा हो जाने तथा टुंडी रोड में लगातार पानी बहने और जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण ट्रक एवं अन्य वाहन फंस जा रहे हैं. इससे जाम की समस्या पैदा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

