Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र के मतारी रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से गेंदनवाडीह पंचायत के भिखनीडीह निवासी गोपाल महतो के पुत्र संजीत महतो (45) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्नी, बेटा व बेटियों का बुरा हाल : बताया जाता है कि संजीत निजी कार्य से मतारी स्टेशन गया था, जहां वह अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया. इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी, दो बेटियों व बेटे का रो रो कर बुरा हाल है. संजीत सामाजिक व्यक्ति था. उसकी मौत के बाद पंचायत में मातम है. रेल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

