Dhanbad News : बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के राजगंज, धावाचिता, महेशपुर एक व दलूडीह पंचायत सचिवालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने उपायुक्त के दिशा-निर्देश से पंचायत सचिवालयों में चल रही लघु मरम्मत व रंग – रोगन कार्य स्थल जांच किया. संधारित सभी पंजियों व संचिकाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बीडीओ लक्ष्मण यादव ने कहा कि पंचायत सचिवालयों में चल रहे कार्य संतोषजनक है. इसमें तेजी लाने के लिए सभी मुखिया व पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया है. इस दौरान बीडीओ ने राजगंज के कई बीज खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. सूचना है कि इन दुकानों की खाता पंजियों में त्रुटि पायी गयी है. इसके संधारण को लेकर निर्देश दिया गया.
कर्मयोगी कार्यशाला का आयोजन
पंचायत सचिवालय धावाचिता में आदि कर्मयोगी कार्यशाला संपन्न हुई. पंचायत में आदि सहयोगी विकास कुमार व बलाईटांड में आदि साथी रामलाल किस्कू चयनित हुए. बीडीओ लक्ष्मण यादव ने प्रमाण पत्र सौंपा. धावाचिता पंचायत के बलाईटांड, दलूडीह पंचायत के राजाबांस पहाड़ व पहाड़पुर, महेशपुर एक के महतोटांड, छोटा नगरी के तिलाटांड में भी चयन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

