Dhanbad News : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत टुंडी प्रखंड में 21 नवंबर को जीतपुर पंचायत भवन से होगी. इसकी सफलता को लेकर बुधवार को टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पाण्डेय के कक्ष मे सभी पंचायत के मुखियाओं के साथ एक बैठक की गयी. बैठक में मुखिया संघ ने कार्यक्रम में होने वाले खर्च को लेकर चिंता जाहिर की. पूर्व में किये गये कार्यक्रम के बकाया राशि के भुगतान की भी बात उठी. मौके पर मुखिया विजय मंडल, अजीमुद्दीन अंसारी, मंशु रजक, बसंत नारायण तिवारी, जय नारायण मंडल, रेखा देवी, इंद्रलाल बास्की, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार साव, आजाद अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

