Dhanbad News : बीसीकेयू व अन्य मजदूर संगठनों ने मिलकर बेड़ा कोलियरी में कोल इंडिया स्तर में साजिश के तहत बोनस समझौता पर अड़ंगा लगाने का विरोध किया. कहा कि अगर यथाशीघ्र बोनस का फैसला नहीं हुआ तो सभी मजदूर सड़क पर उतर कर कामकाज ठप करने को बाध्य होंगे. यथाशीघ्र बोनस भुगतान हो, साथ ही असंगठित मजदूरों को भी सम्मानजनक बोनस मिले. अध्यक्षता आनंदमयी पाल ने की. मौके पर पतित पावन माजी, रामबदन राम, लीला चौहान, आनंद लाल महतो, आनंद कोड़ा, तरुण माझी, रूपलाल किस्कू, उषा देवी, फूल कुमारी मंझियाइन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

