Dhanbad News : बस्ताकोला क्षेत्र के नये एपीएम एस पांडेय से बीसीकेयू के नेताओं ने मुलाकात कर मजदूरों के लंबित कार्यों पर चर्चा की. एपीएम से मिलनेवाले नेताओं की अगुआई यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पासवान व क्षेत्रीय सचिव तुलसी रवानी कर रहे थे. इस दौरान कंपनी हित में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया. शिष्टाचार मुलाकात करने वालों में लीला चौहान, सुभाष कुमार, राज कुमार सिंह, छेदी लाल यादव, आनंद लाल महतो, दिलीप कुमार नाग, अलाउद्दीन अंसारी, राजाराम पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है