Dhanbad News : बीसीकेयू ने इसीएल मुगमा क्षेत्र की बैजना 29 नंबर कोलियरी से एकाउंटेंट अधिकारी को बिना सूचना के तबादला किये जाने के विरोध में उत्पादन ठप कर दिया. मजदूरों का कहना था कि कोलियरी एकाउंटेंट का तबादला क्षेत्रीय कार्यालय में कर दिया गया है. उसके कारण कोलियरी में मजदूरों का काम बाधित है. एकाउंटेंट नहीं रहने से मजदूरों का पीएफ, बोनस व अन्य कार्य बाधित हो गया है. लगभग दो घंटे बाद अभिकर्ता सतानंद शर्मा ने आंदोलनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सोमवार से प्रतिदिन एकाउंटेट अधिकारी अपने कार्यालय में बैठेंगे. उसके बाद मजदूर शांत हुए. मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम, रंजन सिंह, पापन चटर्जी, मागन बाउरी, तारक रोहिदास, अजीत बाउरी, दयमय सूत्रधर, गंगामुनी सेोरेन, कविता बाउरी, मुखी भुइयां आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

