Dhanbad News : धनसार विश्वकर्मा परियोजना लोडिंग प्वाइंट में सोमवार को बीसीकेयू समर्थक असंगठित मजदूरों ने लंबित मांगों को लेकर तीन घंटे कोयला डिस्पैच ठप रखा. इस दौरान परियोजना लोडिंग प्वाइंट से बीएनआर व केडीएस टू रेलवे साइडिंग का होने वाला कोयला उठाव प्रभावित हो गया. बीसीकेयू कुसुंडा क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्म बाउरी ने कहा कि ट्रक लोडर असंगठित मजदूरों को बीसीसीएल प्रबंधन लोडिंग के लिए ट्रक उपलब्ध नहीं करा रहा है. वहीं दूसरी ओर कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदारों को ट्रांसपोर्टिंग के लिए कोयला दे रहा है. उन्होंने प्रबंधन से तत्काल डीओ ऑफर बढ़ाने, लोडिंग प्वाइंट में जल छिड़काव तथा महिला मजदूरों के लिए शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की. बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पू को मामले की सूचना देकर मजदूर डिस्पैच घर के समीप झंडा गाड़कर नारेबाजी करने लगे. सूचना पाकर कुसुंडा सीआइएसएफ के जवान पहुंचे और समझा-बुझाकर शांत किया. प्रबंधन की ओर से सीनियर ओवरमैन एमके तिवारी व फोरमैन सोहेल अंसारी भी पहुंचे और वार्ता की. दूरभाष पर परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार से वार्ता हुई. उन्होंने आश्वासन दिया कि लंबित मांगों को मंगलवार को पूरा किया जायेगा. मौके पर अशोक भुइयां, गणेश हेंब्रम, सूरज हेंब्रम, गोला भुइयां, शीला देवी, संदीप भुइयां, रामलाल टुडू, सुनैना हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है