21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : खरखरी फोरलेन पर सड़क हादसे में बीसीसीएलकर्मी की मौत

मृतक का फाइल फोटो

Dhanbad News :फुलारीटांड़. मधुबन व महुदा थाना सीमा क्षेत्र के पास खरखरी फोरलेन सड़क पर बुधवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में खरखरी कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी उत्तम सिंह(52) की मौत हो गयी. वह खरखरी कोलियरी में वन सेटर के पद पर कार्यरत थे.

बताया जाता है कि मृतक उत्तम सिंह अपनी मोटरसाइकिल (जेएच 10 बीपी 2811) पर महुदा से अपने आवास खरखरी कॉलोनी लौट रहे थे. वह रांग साइड में मोटरसाइकिल चला रहे थे. इसी दौरान महुदा की ओर जा रहा एक अज्ञात टेंपो पीछे से आ रहे ट्रक को देखकर अचानक भ्रमित होकर साइड नहीं बदल पाया और सामने से आ रहे उत्तम सिंह की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में उत्तम सिंह सिर के बल सड़क के डिवाइडर पर जा गिरे. जबकि उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर काफी दूर जाकर गिर पड़ी. हादसे के बाद वे कुछ देर तक गंभीर अवस्था में सांस ले रहे थे, लेकिन तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मधुबन व महुदा पुलिस को दी.

नर्सिंग होम में मृत करने के बाद ले जाया गया सेंट्रल अस्पताल :

महुदा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उत्तम सिंह ने दम तोड़ दिया था. बाद में स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें पीसीआर वैन से तारगा स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और कॉलोनी के लोग क्लिनिक पहुंच गये. बाद में अंतिम उम्मीद में उन्हें सेंट्रल अस्पताल धनबाद ले जाया गया. लेकिन वहां भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. उत्तम सिंह की अचानक मौत से खरखरी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर है. उनकी पत्नी मंजू देवी एवं परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel