Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र की मधुबन कोल वाशरी में कार्यरत फिटर गिरधारी महतो ( 57 ) की मौत शुक्रवार की अलसुबह डुमरा रीजनल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वह दुगधा अमराटांड़ बस्ती का रहने वाला था. पांच अगस्त को वह ड्यूटी से घर जाने के दौरान बीमार पड़ गया था. इलाज के लिए उन्हें डुमरा रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया. दो दिन बाद मौत हो गयी. इधर, अस्पताल से शव लेकर परिजन मधुबन वाशरी पहुंचे. मृतक के आश्रित पुत्र को प्रोविजनल नियोजन देने की मांग को लेकर वाशरी का काम बंद कर शव के साथ धरना पर बैठ गये. उसे सात घंटे तक वाशरी का काम बाधित रहा.
वार्ता के बाद पुत्र को मिला नियोजन
: मुख्यालय प्रबंधन के दिशा निर्देश पर एजीएम कुमार रंजीव, पीओ राजेश कुमार, एपीएम अनिल कुमार एवं उपप्रबंधक अजय सिंह यादव ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. मृतक की पत्नी कौशल्या देवी की आग्रह पर मृतक के आश्रित पुत्र आनंद महतो को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र प्रबंधन द्वारा दिया गया. अन्य राशि का भुगतान नियमानुसार करने का आश्वासन दिया गया. उसके बाद परिजन शव लेकर घर गये. मौके पर तुलसी साव, उत्तम कुमार पांडेय, गोपाल मिश्रा, गोपाल चंद्र गोप, जेके झा, लगनदेव यादव, सुरेन्द्र यादव, धनंजय महतो, सौरभ सुमन, जगदीश साव, गंगा सागर राय, रंजीत महतो, प्रेमचंद दास, देवानंद राजभर, सीताराम कर्मकार, शिवनाथ राय, शंकर नोनिया आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

