29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटाहीधाम के निकट बीसीसीएल छह एकड़ जमीन पर बनायेगा पार्क

बीसीसीएल ने चिटाहीधाम के निकट पार्क बनाने का फैसला किया है.

रंजीत सिंह, बाघमारा

लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही जिले के प्रमुख मंदिरों में शुमार चिटाही के रामराज मंदिर (चिटाही धाम) के निकट बीसीसीएल छह एकड़ जमीन पर सीएसआर के तहत सुंदर पार्क का निर्माण करेगा. इसके लिए बीसीसीएल ने कवायद शुरू कर दी है. लगभग छह एकड़ जमीन पर बनने वाले इस पार्क की जमीन को चिह्नित भी कर ली गयी है. इसके लिए बाघमारा अंचल अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गयी है. चिह्नित जमीन में बरमसिया मौजा की खाता संख्या 42 प्लॉट नंबर 484, रकबा 30 डिसमिल, प्लॉट नंबर 485 रकबा 34 डिसमिल, खाता नंबर 20, प्लॉट नंबर 486 रकबा 22 डिसमिल, खाता नंबर 13, प्लॉट नंबर 487 रकबा 24 डिसमिल, खाता नंबर 60, प्लॉट नंबर 488, रकबा 49 डिसमिल, प्लॉट नंबर 489, रकबा 40 डिसमिल, खाता नंबर 64, प्लॉट नंबर 491 रकबा 21 डिसमिल, खाता नंबर 60, प्लॉट नंबर 492, रकबा 12 डिसमिल, प्लॉट नंबर 493, रकबा 22 डिसमिल, खाता नंबर 63, प्लॉट नंबर 494 रकबा 11 डिसमिल, प्लॉट नंबर 495, रकबा 8 डिसमिल, प्लॉट नंबर 499 रकबा 24 डिसमिल, खाता नंबर 29 प्लॉट नंबर 500, रकबा 8 डिसमिल, खाता नंबर 39, प्लॉट नंबर 501, रकबा 53 डिसमिल, खाता नंबर 63, प्लॉट नंबर 461 रकबा 31 डिसमिल, खाता नंबर 63 प्लॉट नंबर 462, रकबा 12 डिसमिल, खाता नंबर 39, प्लॉट नंबर 512, रकबा 20 डिसमिल, खाता नंबर 63, प्लॉट नंबर 465 रकबा 17 डिसमिल, खाता नंबर 12, प्लॉट नंबर 466 रकबा 70 डिसमिल, प्लॉट नंबर 467 रकबा 68 डिसमिल, प्लॉट नंबर 468 रकबा 27 डिसमिल, खाता नंबर 60, प्लॉट नंबर 488, रकबा 49 डिसमिल, प्लॉट नंबर 489, रकबा 40 डिसमिल, खाता नंबर 63, प्लॉट नंबर 490, रकबा 9 डिसमिल, प्लॉट नंबर 504, रकबा 14 डिसमिल, खाता नंबर 39, प्लॉट नंबर 505, रकवा 25 डिसमिल, खाता नंबर 63, प्लॉट नंबर 506, रकबा 46 डिसमिल, प्लॉट नंबर 509, रकबा 8 डिसमिल, प्लॉट नंबर 510, रकबा 14 डिसमिल, प्लॉट नंबर 511, रकबा 39 डिसमिल, खाता नंबर 13, प्लॉट नंबर 487, रकबा 24 डिसमिल, खाता नंबर 8, प्लॉट नंबर 507, रकबा 40 डिसमिल, प्लॉट नंबर 508 रकबा 64 डिसमिल व प्लॉट नंबर 513, रकबा 60 डिसमिल शामिल है. इस संबंध में बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक पीयूष किशोर से संपर्क का प्रयास किया गया, मगर नहीं हो सका.

विकसित हो रहा है चिटाहीधाम

राम राज मंदिर बनने के बाद से ही इलाके का विकास हो रहा है. मंदिर जाने के लिए नयी सड़क का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जो मुराइडीह हटिया से निकली गयी है, जो सीधे मंदिर तक जाती है. धीरे-धीरे चिटाहीधाम का विकास हो रहा है.

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी

बीसीसीएल मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. मामले में जिला के अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलने के बाद ही बीसीसीएल को जमीन मुहैया करायी जायेगी.

रवि भूषण प्रसाद, अंचलाधिकारी, बाघमारा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें