7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीसीसीएल ने मेडिकल पर एक साल में खर्च किये 116.73 करोड़ रुपये

कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर बीसीसीएल प्रतिवर्ष भारी भरकम राशि खर्च कर रही है. कंपनी चालू वित्त वर्ष के पांच महीनों में 11.81 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

धनबाद.

बीसीसीएल अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर प्रतिवर्ष भारी भरकम राशि खर्च कर रही है. सिर्फ वित्त वर्ष 2024-25 के आंकड़ों पर गौर करें, तो कंपनी ने कुल 116.73 करोड़ रुपये खर्च किये थे. इसमें मेडिसिन व मेडिकल रीइंबर्समेंट (चिकित्सा प्रतिपूर्ति) दोनों मद शामिल है. वहीं, चालू वित्त वर्ष के अगस्त माह तक कंपनी ने 11.81 करोड़ रुपये खर्च किये थे. सूचना के मुताबिक, बीसीसीएल ने कुल मेडिकल व्यय में से 108.71 करोड़ रुपये केवल मेडिकल रीइंबर्समेंट पर खर्च किये हैं, जो कुल व्यय का लगभग 93% है. इसके विपरीत, मेडिसिन की खरीद पर मात्र 8.01 करोड़ रुपये खर्च हुए. विशेषज्ञों का मानना है कि बीसीसीएल द्वारा कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर किया जा रहा व्यय प्रशंसनीय है, परंतु इसमें पारदर्शिता, तकनीकी उपयोग व इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार के माध्यम से और अधिक कुशलता लायी जा सकती है. यदि कंपनी अपने अस्पताल को और सुविधा संपन्न बना दे, तो रीइंबर्समेंट की आवश्यकता कम हो सकती है. इससे कंपनी का वित्तीय भार घटेगा. साथ ही, कर्मचारियों को भी समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.

हर माह एक कर्मचारी पर औसत 3061.50 रुपये खर्च

आंकड़े बताते हैं कि कंपनी हर माह एक कर्मचारी पर औसतन 3061.50 रुपये खर्च कर रही है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी के कुल मैनपावर की संख्या 31,208 रही, जिसे आधार बनाकर यह औसत तय किया गया है. आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने सर्वाधिक 77.03 करोड़ रुपये का मेडिकल व्यय सिर्फ कंपनी मुख्यालय कोयला भवन के कार्मिकों पर किया है. जबकि एरिया स्तर पर सर्वाधिक मेडिकल व्यय 4.84 करोड़ कतरास, 4.52 करोड़ बस्ताकोला व सीवी एरिया ने 4.25 करोड़ रुपया का मेडिकल व्यय किया है.

वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 11.81 करोड़ रुपये खर्च

चालू वित्त वर्ष 2025-26 के अगस्त माह तक कंपनी 11.81 करोड़ रुपये का मेडिकल खर्च कर चुकी है. इसमें से 8.83 करोड़ रुपये रीइंबर्समेंट के रूप में दिये गये हैं, जबकि 2.97 करोड़ रुपये दवाओं की खरीद पर खर्च किये गये है. ये आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कंपनी की स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भरता निरंतर बनी हुई है. हालांकि चालू वित्त वर्ष के अगस्त माह तक कंपनी हर माह प्रति कार्मिक औसतन 315.46 रुपये खर्च किया है. इस दौरान कंपनी का मैनपावर 31208 था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel