15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बीबीएमकेयू ने जैव प्रौद्योगिकी, बायोइन्फॉर्मेटिक्स व डेटा साइंस में सहयोग को लेकर किया एमओयू

Dhanbad News : विवि में करेंट जॉब स्कोप इन बायोटेक्नोलॉजी विथ बायोइन्फॉर्मेटिक्स एंड डेटा साइंस पर सेमिनार आयोजित

Dhanbad News : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में शुक्रवार को ‘करेंट जॉब स्कोप इन बायोटेक्नोलॉजी विथ बायोइन्फॉर्मेटिक्स एंड डेटा साइंस’ और ‘बायोइन्फॉर्मेटिक्स एंड ड्रग डिज़ाइन’ पर सेमिनार का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम डीजियानॉलिक्स, रांची और बीबीएमकेयू के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. इस दौरान दोनों संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये, जिसके तहत भविष्य में शोध, नवाचार और छात्र प्रशिक्षण के क्षेत्र में संयुक्त कार्य किया जायेगा. इस एमओयू पर बीबीएमकेयू की ओर से कुलसचिव डॉ राधानाथ त्रिपाठी ने हस्ताक्षर किये, जबकि डीजियानॉलिक्स की ओर से विनिता कुमारी ने हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर डॉ नविता गुप्ता (अध्यक्ष, आरडीसी) और डॉ सरिता मुर्मू (सदस्य, आरडीसी) बतौर साक्षी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में डॉ एम. नितिन (पीएचडी, जेएनयू), परियोजना समन्वयक डीजियानालिक्स इंडिया एवं वैज्ञानिक, इज़मिर तुर्की ने जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उभरते करियर विकल्पों और डेटा आधारित अनुसंधान की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की. उनके साथ प्रकाश तिर्की (बायोइन्फॉर्मेटिक्स एवं ड्रग डिजाइन वैज्ञानिक अधिकारी), अनमोल एंथनी हैंस (जीनोमिक्स अनुसंधान अधिकारी) और विनिता कुमारी (प्रशासन प्रभारी) ने भी अपने विचार साझा किये. सेमिनार में छात्रों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और जैव विज्ञान, कंप्यूटेशनल तकनीक तथा डेटा साइंस के समन्वय से उत्पन्न नये अवसरों पर प्रश्नोत्तर सत्र में भागीदारी की. बीबीएमकेयू प्रशासन ने कहा कि यह समझौता झारखंड में उन्नत शोध, नवाचार और क्षमता निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे छात्रों को उद्योग जगत और प्रयोगशालाओं में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम के अंत में कुलपति की उपस्थिति में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ मुकुंद रविदास भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel